बंद करे

जिले के बारे में

धार, मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी भाग में स्थित है, धार जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है । यह इंदौर संभाग का एक भाग है । धार का कुल भौगोलिक क्षेत्र 8153 वर्ग किमी है और इस प्रकार यह मध्य प्रदेश के सबसे बड़े जिलों में से एक है ।जिले में आठ राजस्व ब्लॉक (तहसील) शामिल हैं- धार, कुक्षी, बदनावर, सरदारपुर, गंधवानी, मनावर, धरमपुरी और डही । इसके 13 विकासखंड हैं- धार, नालछा, तिरला, सरदारपुर, बदनावर, कुक्षी, डही, बाग, निसरपुर, धरमपुरी, मनावर, गंधवानी और उमरबन । जिले में 1625 राजस्व ग्राम हैं, जिनमें 1326 पटवारी हल्का हैं । जिले में ग्राम पंचायतों की कुल संख्या 761 है ।

"> ');