अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर एवं जिला जेल में योग शिविर का आयोजन हुआ
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार अग्रवाल एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण उमेश कुमार सोनी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर धार में योगाचार्य जय किशन द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। उक्त योग शिविर में योगाचार्य द्वारा योग के महत्व को बताया गया तथा विभिन्न योगासान करवाए गए। उक्त योग शिविर में प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय धीरेन्द्र सिंह, चतुर्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार गुप्ता, सबीता ठाकुर द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, संजना मालवीय, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश, वरिष्ठ खंड, संजीव पिपलादिया, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश, वरिष्ठ खंड, आयूषी, व्यवहार न्यायाधीश, कनिष्ठ खंड, मानवेन्द्रसिंह, व्यवहार न्यायाधीश, कनिष्ठ खंड, सिमोन सुलिया जिला विधिक सहायता अधिकारी, सतीश ठाकुर चीफ, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, टीम लीगल एड डिफेंस कांउसिल, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण द्वारा योगासन किया गया। इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार के मार्गदर्शन में जिला जेल धार में जेल अधीक्षक आर.आर. डांगी की अध्यक्षता में योगाचार्य विश्वजीत शर्मा द्वारा विभिन्न योगासान करवाए गए। उक्त कार्यक्रम में डिप्टी चीफ, निती आचार्य, डिप्टी चीफ, जीशान मोहम्मद शेख, नेहा सुप्रिया उपस्थित रहे एवं योग का लाभ लिया गया। जिला जेल धार में आयोजित योग शिविर में महिला बंदियों को भी योग शिक्षिका वेदिका शर्मा द्वारा योग के माध्यम से कैसे अपने आप को स्वस्थ्य और निरोगी रखा जा सकता है इसके बारे में जानकरी दी गई।