बंद करे

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग

सामाजिक एवं निःशक्तजन कल्याण के क्षेत्र में कतिपय विशिष्ट सेवाएं उपलब्ध कराने, इस क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों को बढ़ावा देने और सामाजिक योजनाओं में जनभागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सामाजिक न्याय  एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की है। दिव्यांगजनों को समाज की मुख्‍य धारा में लाने हेतु अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित एवं मानसिक रूप से अविकसित बालक/बालिकाओं/व्यक्तियों के लिये शिक्षण, प्रशिक्षण, रोजगार, पुनर्वास कार्यक्रम, छात्रवृत्ति, शिक्षा प्रोत्साहन स्वैच्छिक एवं शासकीय संस्थाओं के माध्यम से संचालित किये जाते हैं ।

सामाजिक एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग – समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी सूची
S.NO. Office Name Phone No. Email
1 समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी धार 9893967387 adubey822@gmail.com
2 समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी पिथमपुर 7223830971 priyambada05@gmail.com
3 समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी सरदारपुर 9301533266 ajayt7052@gmail.com
4 समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी बाग 9131851349 ravibhide12@gmail.com
5 समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी डही 7898782883 bharatkalumandloi@gmail.com
6 समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी मनावर 7987769185 mukeshgokhle94@gmail.com
7 समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी उमरबन 7999283987 yrajvi147@gmail.com
8 समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी बदनावर 7898304042 kanelkavita03@gmail.com
9 समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी कुक्षी 9131149594 adarsh.shelar@gmail.com

विभागीय योजनाये

  • इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था, विधवा एवं निःशक्त पेंशन (600/- प्रतिमाह)
  • समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन (600/- प्रतिमाह)
  • कन्या अभिभावक एवं बहुविकलांग पेंशन (600/- प्रतिमाह)
  • मुख्यमंत्री कल्याणी एवं अविवाहिता पेंशन (600/- प्रतिमाह)
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह (51000/-) एवं कल्याणी विवाह योजना (2.00 लाख/-)
  • निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना (1.00/2.00 लाख/-)
  • राष्ट्रीय परिवार सहायता योजन (20,000/-)
  • दिव्यांगजनों हेतु सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना (20,000/30,000/-)
"> ');