बंद करे

कैसे पहुंचें

हवाई मार्ग द्वारा

धार एक छोटा सा शहर है लेकिन फिर भी यहां तक वायु मार्ग के द्वारा इंदौर के रास्‍ते से आसानी से पहुंचा जा सकता है। धार का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर हवाई अड्डा है जो धार से 60 किमी. की दूरी पर स्थित है। इस एयरपोर्ट से भारत के प्रमुख शहरों के लिए नियमित उड़ाने भरी जाती है जिनमें दिल्‍ली(862कि.मी.), मुम्‍बई(559कि.मी.), ग्‍वालियर(578कि.मी.) और भोपाल(310कि.मी.) शामिल है।

रेल मार्ग द्वारा

धारमें कोई रेलवे स्‍टेशन नहीं है। धार का नजदीकी रेलवे स्‍टेशन इंदौर जो धार से 60 किमी. दूरी पर स्थित है तथा रतलाम जो धार से सड़क मार्ग द्वारा 93 किमी. की दूरी पर स्थित है। बस, टैक्‍सी द्वारा इंदौर तथा रतलाम से धार तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।

सड़क मार्ग द्वारा

धार में कई प्रमुख पर्यटक स्थल है जिसे सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है | महाराष्ट्र से आने वाले वाले पर्यटक ए. बी. रोड के मानपुर से बगड़ी होते हुए एवं गुजरात के पर्यटक धार होते हुए पर्यटक स्थल तक आ सकते हैं |

"> ');