• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 4 दिन शेष’ आयुष विभाग द्वारा शलभासन कराकर आसन से होने वाले लाभ के बारे में बताया

कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में 11वॉ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम 21 जून को धार जिले में पर्यटन स्थल मांडू के जहाज महल के सामने प्रातः 6 बजे से आयोजित होगा। यह कार्यक्रम ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए’ थीम पर आधारित रहेगा। जिला आयुष आयुष अधिकारी डॉ रमेश चंद्र मुवेल के मार्गदर्शन में प्रतिदिन योग अभ्यास कराया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को शलभासन कराकर आसन से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया कि शलभ शब्द का अर्थ है टिड्डी, इस आसन में अधोमुख लेटकर शिथिल शरीर टिड्डी की तरह दिखायी देता हैं। इसके लाभ जैसे साइटिका एव पीठ के निचले हिस्से के पीढा में आराम प्रदान करता है। शरीर के वजन को नियंत्रित बनाए रखने में यह आसान उपयोगी है, पाचन में सहायता करता है तथा श्वसनतंत्र की कार्य क्षमता को बड़ाता है। इसमें सावधानी जैसे पीठ के निचले हिस्से में अधिक दर्द होने पर सावधानी पूर्वक अभ्यास करना चाहिए, उच्च रक्तचाप, पेप्टिक अल्सर एव हर्निया रोग से पीड़ित व्यक्ति को यह अभ्यास नहीं करना चाहिए।

"> ');