बंद करे

अंबेडकर जयंती पर जलगंगा अभियान को समर्पित श्रमदान, युवाओं ने दिखाया सामाजिक उत्तरदायित्व धार व तिरला में जन अभियान परिषद एवं नवांकुर समितियों की सहभागिता

 बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत धार एवं तिरला विकासखंडों में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए गए। धार के जीजी कॉलेज में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में CMCLDP के छात्र-छात्राएं, नवांकुर समिति, मुख्य अतिथि श्याम जी नायक (सामाजिक कार्यकर्ता), नवनीत जैन, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक नवनीत रत्नाकर, तथा विकासखंड समन्वयक रजनी यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन योगेश मालवीय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पश्चात ग्राम जेतपुरा स्थित तालाब की सफाई हेतु श्रमदान किया गया, जिसमें सभी छात्रों और अतिथियों ने भाग लेकर जल संरक्षण का संदेश दिया। वहीं दूसरी ओर तिरला विकासखंड में भी जन अभियान परिषद एवं नवांकुर समितियों द्वारा श्रमदान किया गया। तालाब की मिट्टी को खोदकर ट्राली से निकाला गया, जिसे पौधों के पास डाला गया ताकि हरियाली और जलसंरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके। इस अवसर पर आरआई श्री पुरुषोत्तम विश्नोई (पुलिस विभाग), संभागीय समन्वयक अमित शाह, विकासखंड समन्वयक रजनी यादव, नवांकुर समिति अध्यक्ष विकास शर्मा, विकास जाट, खेमराज लववंशी, नंदराम डावर, तथा CMCLDP मेंटर्स एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। अतिथियों ने जल संवर्धन मिशन पर गहन चर्चा करते हुए युवाओं को इसमें सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। यह आयोजन अंबेडकर जयंती को सामाजिक जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प में परिवर्तित करने का सफल प्रयास रहा, जिसमें युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही।

"> ');