बंद करे

अधीक्षक, अधीक्षिकाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बृजकांत शुक्ला की अध्यक्षता में बुधवार को जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित जिले के समस्त छात्रावास आश्रमों में पदस्थ अधीक्षक, अधीक्षिकाओं की समीक्षा बैठक उत्कृष्ट विद्यालय धार के सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें छात्रावास-आश्रमों के सुचारू संचालन के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। सहायक आयुक्त श्री शुक्ला ने छात्रावास-आश्रमों में छात्र-छात्राओं का प्रतिमाह स्वास्थ्य परीक्षण कराने, मिनू अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन-नाश्ता प्रदाय करने, छात्रावास-आश्रमों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, वर्षाकाल को देखते हुए पेयजल हेतु स्थापित आर.ओ. को चालू रखने एवं समय-समय पर सर्विसिंग कराये जाने, शौचालय में पर्याप्त स्वच्छता रखने तथा छात्रावास-आश्रमों में संधारित अभिलेखों को व्यस्थित एवं पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। बैठक में सहायक संचालक आनंद कुमार पाठक द्वारा अधीक्षकों को छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग करने एवं प्रत्येक छात्रावास आश्रम में प्रेरणास्पद व्याख्यान आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन समय तालिका तैयार कर अध्यापन कराये जाने तथा छात्रावास-आश्रमों में उपलब्ध अनुपयोगी सामग्री के अपलेखन हेतु विकासखंड स्तर पर समिति गृहित कर अपलेखन की कार्यवाही शीघ्र कराये जाने हेतु कहा गया।

"> ');