अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर आयोजित कार्यक्रम में अपने क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, भोपाल में आयाजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को माह मार्च 2025 की मासिक अर्थिक सहायता राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया ।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग भारती डॉगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिला दिवस, महिलाओं के राजनीतिक, सामाजिक और अर्थिक उपलब्धियों को याद करने का दिन के तौर पर मनाया जाता है यह दिवस महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रतिक के तौर मनाया जाता है । कार्यक्रम में सम्मिलित होन वाली आमंत्रित अतिथी महिलाओं ने विचार रखें, उनके संक्षिप्त संबोधन में उन्होने प्रेरणास्पद व्याख्यान दिया एवं जिन बालिकाओ ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की उन्हे, शिक्षा, स्वास्थ्य एव महिला सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला एवं बालिकाओं को सम्मानित किया । अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा मे सफल बालिकाओ को सम्मानित किया। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला एवं बालिकाओ को भी प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन प्रीतिबाला सक्सेना ने किया एवं कार्यक्रम में पधारने वाली महिलाओं का अभार प्रदर्शन प्रवीण कुमार सिटोले प्रभारी संहायक संचालक महिला एवं बाल विकास द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुसुम सोलंकी, ज्योत्ति निधोजकर, सुभाष जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, पल्लवी परमार परियोजना अधिकारी, धार ग्रामीण, सत्यनारायण मकवाना परियोजना अधिकारी, लिरला सहित विभाग अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें ।