अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला वर्ग मे अस्मिता फुटबॉल सिटी लीग का आयोजन हुआ
संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल के निर्देशन, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह मार्गदर्शन में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा महिलाओं को खेल गतिविधियों में भाग लेने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर प्रदान करने तथा महिलाओं के बीच खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इण्डिया योजना के तहत अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अस्मिता फुटबॉल सिटी लीग का आयोजन महिला वर्ग मे शनिवार को खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर खेल परिसर सरदारपुर आयोजित किया गया ।
अस्मिता फुटबॉल सिटी लीग 8 टीमों ने भाग लिया। जिसमें रानी दुर्गावती टीम प्रथम स्थान, सावित्री बाई फुले टीम द्वितीय स्थान तथा रानी लक्ष्मीबाई टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को ट्रॉफी, मेडल, एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया तथा भाग लेने वाली समस्त टीमों को टी-शर्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान की गई। प्रतियोगिता मे चेतना मारू ने सर्वाधिक 8 गोल कर सर्वश्रेष्ठ स्कोर का पुरस्कार प्राप्त किया गया।
अस्मिता फुटबॉल सिटी लीग मे अतिथियों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय रोइंग खिलाड़ी आरती नाथ को सम्मानित किया गया। अस्मिता फुटबॉल सिटी लीग के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक सरदारपुर प्रताप ग्रेवाल, विशेष अतिथि रक्षित निरीक्षक पुरूषोत्तम बिश्नोई, जिला फुटबॉल संघ के सचिव सुभाष डेविड, शमशेरसिंह यादव, सी.एम.राईज स्कूल के प्राचार्य आदि उपस्थित रहें। अतिथियों को स्मृति चिन्ह जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री राजेश शाक्य द्वारा प्रदान किया गया।
अस्मिता फुटबॉल सिटी लीग के सफल आयोजन मे शैलेन्द्र पाल, फुटबाल कोच, मनीष सोनी, खुमसिह मण्डलोई, अनिरूध्द चावड़ा, कैलाश चौहान, संतोष चौहान, सुनिता भाबर, चंचल खराड़ी, लखन भाटिया आदि का सहयोग रहा। उक्त जानकारी राजेश शाक्य, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, धार द्वारा दी गई।