बंद करे

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस के त्रैमासिक निरीक्षण किया गया

 अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव केशव पांडेय द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, म.प्र. भोपाल के पत्र एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस चाणक्यपुरी धार का त्रैमासिक निरीक्षण (वेयरहाउस खोलकर) निरीक्षण किया गया। निरीक्षण मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।      निरीक्षण के दौरान 01 सीसीटीवी कैमरा बंद होने के कारण उसे तत्काल सुधार कराए जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (वि./यां.) को निर्देशित किया गया। ईव्हीएम सुरक्षा हेतु नियुक्त सुरक्षा गार्ड ‌द्वारा 01 हेलोजन लाईट भी बंद होने की सूचना दिए जाने से पुनः अनुविभागीय अधिकारी (वि. यां.) को बंद हेलोजन को सुधार कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी धार को वेयरहाउस परिसर की साफ-सफाई कराए जाने के लिए निर्देशित किया। ईव्हीएम वेयरहाउस निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस इंचार्ज एवं जिला कोषालय अधिकारी धार, अनुविभागीय अधिकारी (वि.यां.), प्रबंधक ई-गवर्नेस तथा कार्यपालन यंत्री, पीआईयू व लोक निर्माण विभाग धार के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

"> ');