बंद करे

अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैंकों की डीएलसीसी की बैठक संपन्न

कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडे की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में समय 4.00 बजे तृतीय की तिमाही जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति [DLCC] की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शासन की शासकीय योजनाओं के विषय में प्रधानमंत्री कुसुम ब योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, संकल्प से समाधान शिविर, प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम योजना, उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा, योजना स्टैंड अप इंडिया, पीएमएफएमई, मछली पालन, डेरी पशुपालन योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना एवं ,आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह , डे एनयूएलएम विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। श्री पाण्डे के द्वारा बैंक को निर्देश दिए कि समय के साथ जिले के शासकीय ऋण योजनाओं के लक्ष्य को प्राप्त करें ,आर आर सी वसूली प्रशासन के माध्यम से करवाने हेतु सभी बैंकर्स को अपर कलेक्टर के द्वारा निर्देशित किया गया एवं भारत सरकार की सोशल सिक्योरिटी योजना जो बीमा से संबंधित, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बलराम बैरागी ने सभी सरकारी योजनाओं के लक्ष्यों को पूर्ण कर खाताधारकों को जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जाए सभी हितग्राहियों अप्रिय घटना होने पर इसका लाभ मिल सके। बैठक में डीपीएम श्री प्रमोद दुसाने ने एनआरएलएम के टारगेट को पूरा करने हेतु निर्देशित किया । बैठक में सिटी मिशन प्रबंधक कृष्णकांत खोड़े जीएम डीआईसी श्री शैलेंद्र कुमार चौहान, डीडीएम श्रीमती सौदामिनी मैंकर नाबार्ड के एमपीजीबी आकाश खंडेलवाल एसबीआई , डीडी पशु चिकत्सा श्री श्री राकेश सिंह सिसोदिया, सहायक संचालक मत्स्य श्री टी एस चौहान, डीडीए श्री जी एस मोहनिया, डीडीएच श्री नीरज सांवलिया,आरसेटी निदेशक श्री कालीचरण सेमें, अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय सहायक श्री विवेक पांडर तथा जिले की सभी बैंकों के समन्वयक अन्य सभी विभागों के प्रमुखों की उपस्थिति रही।

"> ');