अपर कलेक्टर श्री पांयेड ने लंबित राजस्व प्रकरणों के समय-सीमा में निराकरण के दिए निर्देश
अपर कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडेय की अध्यक्षता में आज राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से राजस्व प्रकरणों के निराकरण समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, किसानों के ई-केवयासी, खसरे में आधार लिंकिंग, अतिक्रमण हटाने, धारणाधिकार, अवमानना के प्रकरण आदि पर चर्चा कर कहा कि शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें। अपर कलेक्टर श्री पांडेय ने राजस्व प्रकरणों की पेंडेंसी खत्म करने के लिये आरसीएमएस में रोजाना दर्ज होने वाले प्रकरणों से अधिक का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों दिये। इसके अलावा राजस्व रिकार्डों के डिजिटाइजेशन, राजस्व वसूली, भू-अर्जन, भूमि आवंटन के प्रकरणों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान गीता भवन के निर्माण के संबंध में भूमि चिन्हांकन कर आगामी कार्यवाही के निर्देश दिए। सीएम मॉनिट पर राजस्व से संबंधित प्रकरणों को निराकृत किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन की तहसीलवार समीक्षा की। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में तत्परता बरतने की हिदायत देते हुये कहा कि शिकायतों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण और आवेदक की संतुष्टि के साथ किया जाये। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री जगदीश मेहरा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित सभी राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।