अपर कलेक्टर श्री रावत ने जनसुनवाई में समस्याओं को सुना और निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जनसुनवाई में आए कुल 95 आवेदन
अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री जगदीश मेहरा, एसडीएम श्रीमती रोशनी पाटीदार ने भी आवेदकों की समस्याओं को सुना। इस जनसुनवाई में कुल 95 आवेदन प्राप्त हुए। इस जनसुनवाई में कृषि भूमि/मकान में अवैध कज्जा करने, प्रायवेट स्कूल में प्रवेश दिलवाने, भूमि का सीमांकन करवाने, निजी भूमि में अवैध तरीके से किए गए रास्ते को खुलवाने, वेतन दिलवाने, नाले के पानी की निकासी व्यवस्थित करवाने, भृषि भूमि का मुआवजा दिलवाने, पट्टे की जमीन पर किए गऐ अवैध कब्जा वापस दिलवाने, सहायता राशि दिलवाने, लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलवाने, विकलांग सहायता राशि दिलवाने, मानसिंह व शारीरिक रूप से विकलांग होने पर राशि दिलवाने, कृषि भूमि में जलभराव की निकासी करवाने, पट्टा दिलवाने, निर्माणाधीन कुटीर का अवैध रूप से काम रूकवाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने, रास्ता ख्ुालवाने इत्यादि विभिन्न समस्याओं एवं मांग संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जिन्हे निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निराकृत करने के निर्देश दिए गए।