बंद करे

अपर कलेक्टर श्री रावत ने जनसुनवाई में समस्याओं को सुना और निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश* *जनसुनवाई में आए कुल 112 आवेदन*

अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती रोशनी पाटीदार भी उपस्थित रही और उन्होंने भी नागरिकों की समस्याओं को सुना। इस जनसुनवाई में कुल 112 आवेदन प्राप्त हुए। इस जनसुनवाई में रेलवे परियोजना अंतर्गत किये गये नाले निर्माण के पानी की निकासी व्यवस्थित तरीके से करने, मृत बताकर शासन की योजनाओं में धोखाधड़ी से सहायता राशि निकालने, मृत्यु सहायता राशि दिलवाने, अवैध कब्जा करने, मकान एवं दुकान को क्षति पहुॅंचाने, सरपंच व सचिव द्वारा फर्जी खाते खुलवाकर शासन की राशि का अनियमित आहरण करने, शासकीय स्कूल एवं आंगनवाडी भवन जर्जर स्थिति में होने से नवीन भवन निर्माण करवाने, गिट्टी मशीन का प्लाट लगाये जाने की अनुमति देने, विकलांग पेंशन दिलवाने, शासकीय रास्ते पर अतिक्रमण करने, फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने, आवासीय पट्टा दिलवाने, संबंल कार्ड में आधार कार्ड अनुसार आयु में संशोधन करवाने इत्यादि विभिन्न समस्याएं एवं मांग संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जिन्हे निराकरण के लिए अपर कलेक्टर श्री रावत ने संबंधित अधिकारियों को निराकृत करने के निर्देश दिए गए। [05/08, 4:44 pm] KL Waskel: *दो दिवसीय सहकारी प्रदर्शनी का आयोजन हुआ* *धार 05 अगस्त 2025।* अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत सहकारिता विभाग धार के मार्गदर्शन में जिला सहकारी संघ एवं दुग्ध सरकारी संघ मर्यादित धार के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय सहकारी प्रदर्शनी का आयोजन 4 एवं 5 अगस्त को लालबाग परिसर धार में किया गया। जिसका शुभारंभ सोमवार को सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त सुश्री प्रत्याशा रघुवंशी द्वारा फीता काटकर किया गया। सुश्री रघवंशी ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। साथ ही गणमान्य नागरिकों, किसानो एवं विद्यार्थियों द्वारा सहकारिता प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी ली। इस दो दिवसीय सहकारी प्रदर्शनी में शासन द्वारा चलाई जा रही मध्यप्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सहकारिता में नवाचार एवं दूध संघ की योजनाओं का प्रचार-प्रसार बैनर पोस्टर एवं पंपलेट के माध्यम से किया गया। प्रदर्शनी के सफल आयोजन एवं सहयोग के लिए सहकारिता विभाग के सभी कर्मचारी दुग्ध संघ धार के क्षेत्रीय प्रबंधक वर्षा सिंघारे एवं मोहन वास्केल, जिला संघ लक्ष्मीनारायण चावड़ा, जितेंद्र का आभार जिला सहकारी संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शुभेंद्रसिंह पवार द्वारा व्यक्त किया गया।

"> ');