अमझेरा की गौशालाओं एवं पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया
उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा गत दिवस अमझेरा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम पशु चिकित्सालय अमझेरा का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् क्रमशः रूखमणी श्रीकृष्ण गौशाला अमझेरा तथा श्री कामधेनू गौशाला चालनी का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम अमझेरा निवासी पशुपालक श्री गोविंद पिता दशरथ चौधरी से चर्चा की गई, जो लगभग 150 जाफराबादी भैंसों का पालन कर रहे हैं। उनकी एक जाफराबादी भैंस, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रूपए आंकी गई है। पशुपालक श्री गोविंद ने बताया कि वे प्रतिदिन 30 लीटर दूध दे रही है तथा संपूर्ण भैंसों से प्रतिदिन लगभग 1000 लीटर दूध उत्पादन हो रहा है। इसके अलावा ग्राम राजपुरा में पशुपालक श्री शोभाराम चौधरी की 35 गिर गायों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं ग्राम अमझेरा में काफ़ वेरिफिकेशन ( बछड़ा सत्यापन ) किया गया तथा एआई-पीडी-बछड़े का जन्म को समयसीमा में पूर्ण करने हेतु स्पष्ट निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान पशु टीकाकरण अभियान को गति देने तथा किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना के लक्ष्यों को गंभीरता से पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।