अयोध्या में भगवान श्री राम लला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में आजीविका भवन तिरला में समूह की दीदियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया
शासन से प्राप्त निर्देशानुसार मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड तिरला के विभिन्न ग्रामो की स्वयं सहायता समूहो की दीदियों द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम लला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा भगवान श्री गणेश जी ,श्री रामजी के चित्र पर पूजन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात द्वीप प्रज्वलन कर दीप उत्सव मनाया गया एवं श्री राम स्तुति के पाठ की पुस्तको का वितरण किया गया। इसके पश्चात भगवान श्री रामजी की स्तुति के पाठ के साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत तिरला की मुख्य कार्यपालिका अधिकारी सुश्री जिम्मी बाहेती एवं आजीविका मिशन के विकासखंड प्रबंधक राकेश सिंह तोमर द्वारा दीदियों को बताया गया कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 22 जनवरी को भगवान श्री राम जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपने गांव व घरों को स्वच्छ बनाना है। इसके साथ ही इस पर्व को दीपावली पर्व की तरह धूमधाम से मनाना है। इस दौरान सभी दीदियों को अपने ग्राम के मंदिरों, घरों में रंगोली, चित्र बनाना ,भजन संध्या भगवान राम जी की कथा रामचरितमानस व राम रक्षा स्त्रोत का पाठ ,परिचर्चा, नृत्य नाटिका आदि का आयोजन किया जाना है । साथ ही हमारे ग्रामीण क्षेत्र में धर्मगुरुओ व सम्माननीय प्रतिष्ठित नागरिकों का सम्मान किया जाना है । इसके पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकासखंड के विभिन्न ग्रामों से आई स्वयं सहायता समूह की दिदिया , विकासखंड से रजत शर्मा ,स्वाति जैन रुगनाथ सिंह परमार, नंदन नारमदेव, रोहित जैन, सुरेश राठौड़ ,अनिल ,बबलू आदि उपस्थित थे ।