अर्पित ने नेशनल तीरंदाजी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री महेन्द्र शर्मा ने बताया कि विद्यालय के कक्षा 7 वी के विद्यार्थी अर्पित भूरिया ने नेशनल तीरंदाजी जो कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा गुजरात के नडियाद में आयोजित की गई थी उक्त प्रतियोगिता में अण्डर 14 में नेशनल स्तर पर द्वितीय स्थान (Silver Medal) प्राप्त किया है। छात्र को नडियाद में अतिथियों द्वारा Silver Medal देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्राचार्य एंव स्टॉफ ने भी अर्पित को सिल्वर मेडल पहनाकर एंव प्रमाण-पत्र देकर सम्मानीत किया।