अल्पविराम कार्यशाला आयोजित, सकारात्मक विचार लायें, खुशियां बांटे- एसडीएम सरदारपुर श्रीमती परमार
राज्य आनंद संस्थान के निदेशक सत्यप्रकाश आर्य एवं प्रवीण गंगराड़े के निर्देशन में एवं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा तथा सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी के संयुक्त मार्गदर्शन में सोमवार को धार जिले की 10वीं अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन जनपद पंचायत सरदारपुर में संपन्न हुई। अल्पविराम कार्यशाला में एसडीएम आशा परमार ने कहा कि सकारात्मक विचार लायें, खुशियां बांटे और कहा कि शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए उनकी चुनौती पूर्ण कार्यों को सफलतापूर्वक करने हेतु अल्पविराम को जीवन में अपनाना अति आवश्यक है। कार्यशाला के माध्यम से जिला संपर्क व्यक्ति डॉ दिनेश कश्यप एवं मास्टर ट्रेनर्स सुधा वाजपेई, नारायण फर्कले, संजय गुप्ता ने अलग-अलग सत्रों तथा मनोरंजन गतिविधियों के माध्यम से अपने-अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर षुभारंभ किया गया। इस दौरान सभी ने वह शक्ति हमें दो दयानिधे कर्तव्य मार्ग पर डट जावे, हम दीन दुखी निबलो, विकले के सेवक बन संताप हरे, प्रार्थना का सामूहिक गायन किया। अल्पविराम की शुरुआत में डा. कश्यप ने सभी से 30 सेकंड में ताली एक्टिविटी के माध्यम से प्रतिभागियों में छपी अपार क्षमता व आनंद की समक्ष में अनुभूति कराई। तत्पश्चात सत्र को आगे बढ़ते हुए में संजय गुप्ता ने रिश्तों पर चर्चा की। इस दौरान श्री गुप्ता ने अपने-अपने टूटे एवं मजबूत रिश्तों का मैप भी तैयार करवाया। मास्टर ट्रेनर सुधा वाजपेई ने जीवन का लेखा-जोखा सत्र लिया । इस दौरान आपने सभी से शेयरिंग भी करवाई । इसके पश्चात श्रीमती बाजपेई एवं डॉ कश्यप ने पील बनाना एवं मिरर एक्टिविटी करवाई गई । कार्यशाला के अंतिम सत्र में मास्टर ट्रेनर नारायण फर्कले ने फ्रीडम ग्लास विधि के माध्यम से हमारे भीतर बैठे जमे हुए को संस्कारों को अल्पविराम के माध्यम से निकाल कर आनंद की अनुभूति कराई। इस दौरान हाल पूरी तरह शांत रहा। कार्यशाला में अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने भी अपने अपने अनुभव साझा किये। सभी उपस्थितों का मुख्य अतिथि एसडीएम आशा परमार एवं सीईओ जनपद पंचायत सरदारपुर के हाथों प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यशाला का संचालन डा. कश्यप ने किया तथा सुरेश जमरे एडीईओ एवं अजय तोमर समग्र अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।