बंद करे

अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का समापन हुआ

शासकीय कन्या महाविद्यालय धार में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत व्यक्तित्व विकास, संप्रेषण कला एवं कंप्यूटेशनल स्किल्स पर 20 दिवसीय अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रायोजित एवं सेडमैप द्वारा आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील फड़के ने कहा कि वर्तमान समय में व्यक्तित्व विकास एवं कंप्यूटर में दक्षता रोजगार एवं स्वरोजगार दोनों में आवश्यक है । इसलिए शासन के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण छात्राओं के लिए आयोजित किया गया। स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ. सुनीता मुजाल्दे ने जानकारी देते हुए कहा कि 20 दिवस में प्रभावी संप्रेषण कला, लक्ष्य निर्धारण, कॉन्फिडेंस बिल्डिंग,इंग्लिश स्पीकिंग, वर्ड्स, एक्सल,पावर प्वाइंट,वन ड्राइव, व्यावसायिक गतिविधि आदि विषय पर सेडमैप के जिला समन्वयक प्रकाश तिलक ,इंदौर से डॉ दीपक राय, रतलाम से सुश्री आयुषी पनेरी एवं धार से विषय विशेषज्ञ अनिता योगी एवं राजेंद्र विजयवत ने प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बी .आर.पाटिल ने छात्राओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गृह विज्ञान की प्रोफेसर जयश्री कन्नौज ने भी छात्राओं को संबोधित किया । जिसमें कुल 39 छात्राओं ने भाग लिया। सेडमैप के जिला समन्वयक प्रकाश तिलक ने कार्यक्रम का संचालन किया।

"> ');