अवैध शराब की पेटियां बरामद कर प्रकरण कायम किया
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त कुक्षी में रोड गश्त के दौरान ग्राम धूलसर, लोहारी – कुक्षी रोड़ पर एक सफ़ेद रंग की GJ-01-KR2247 नंबर की मारुति वेन गाड़ी में अवैध शराब की पेटियां बरामद हुई है। सहायक ज़िला आवकारी अधिकारी आर एस राय के निर्देशन में वाहन की मौके पर विधिवत तलाशी आदि लेने पर 15 पेटी माउंट बीयर, 21 पेटी बोल्ट बियर तथा 10 पेटी लेमाउंट बियर मदिरा की कुल 46 पेटी बीयर जिसकी कुल मात्रा 552 बल्क लीटर जप्त कर आरोपी वाहन चालक नरेंद्र पिता प्रतापसिंह निवासी लोगसरी (बाजारपुरा) थाना बाग के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915(2000) की धारा 34(1)(क),34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया। जप्त शराब तथा वाहन की कुल संयुक्त अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 43 हजार 520 रूपये है। यह कार्यवाही उप निरीक्षक प्रीति नरगावे, राजेंद्रसिंह चौहान एवं आबकारी आरक्षक रतना अम्लीयर, जोतसिंह मावी, पदमा बघेल समस्त टीम द्वारा की गई।