बंद करे

अवैध शराब बरामद की

प्राप्त जानकारी के अनुसार वृत्त मनावर के ग्राम कुवाड़ पतेलपुरा में रिहायशी मकान से 5 पेटी बोल्ट केन बीयर, लंदन प्राइड विस्की की 4 पेटी, देसी मदिरा प्लेन की 9 पेटी कुल मात्रा 177 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद कर नवीन विधान अनुरूप विधिवत कार्यवाही कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915, 2000 की धारा 34 (1) क 34,(2) का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 78 हजार रुपए है।

"> ');