अवैध शराब व्यवसायियों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी
कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा के आदेश पर विधानसभा निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा विक्रय/परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तारतम्य में आबकारी विभाग की टीम द्वारा वृत मनावर के कलाभाटा, पंचखेड़ा, सिरसी, बोराली, सिंघाना और गणपुर में दबिश देकर दो लाख 43 हजार 500 रुपए लागत के दो हजार 250 किलोग्राम महुआ लाहन और 185 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1995 की धारा 34(1) के अंतर्गत कुल सात प्रकरण दर्ज किए गए। यह कार्यवाही विधानसभा निर्वाचन की दृष्टिगत रखते हुए लगातार जारी रहेगी।