बंद करे

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के रिक्त पदों के लिये 10 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों की पूर्ति हेतु की जाना है। एकीकृत बाल विकास परियोजना ने बताया कि धार शहर में आंगनवाडी कार्यकर्ता के 02 पद व आंगनवाडी सहायिका के 08 पदों की पूर्ति हेतु 10 जनवरी 2026 तक एम.पी.आनलाईन के माध्यम से आवेदन किये जा सकेगें। वहीं आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है । नियुक्ति से संबंधित नियम, निर्देश, शर्तें, आवेदन का प्रारूप, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य आवश्यक अर्हताओं की विस्तृत जानकारी चयन पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुभाष जैन ने बताया कि रिक्त पदों की जानकारी संबंधित विकासखण्ड के परियोजना कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है। रिक्त पदों की जानकारी संबंधित आंगनवाड़ी केन्द्र, संबंधित नगरपालिका, तहसील कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय (राजस्व) आदि के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की गई है।

"> ');