आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के तहत तिरला में कार्यक्रम संपन्न
भारत सरकार के नीति आयोग एवं मध्य प्रदेश शासन योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्रालय भोपाल के द्वारा दिए गये निर्देश अनुसार 4 जुलाई से 6 जुलाई 2024 तक जनपद पंचायत एवम ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाना है । इसी क्रम में गुरूवार को सामुदायिक भवन तिरला में आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान की शुरुआत अथितियों द्वारा पूजन के साथ दीप प्रज्जवल कर की गई ।
आकांक्षी विकासखण्ड के संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेढ़ा ने तिरला को अग्रणी विकासखंड बनाने के लिए सभी से सहयोग कर कार्य करने हेतु कहा । आयोजन में नीति आयोग दिल्ली से आये दल द्वारा भी सभी को सम्पूर्णता अभियान के संबंध में प्रधानमंत्री जी के द्वारा किये जाने वाले कार्यो के संबंध में बताया ओर तिरला में हो रही गतिविधियो की सराहना की गई । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सविता झानिया द्वारा आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत होने वाले कार्यो को बताते हुये कार्यो को किस तरीके से किया जाना है इस संबंध में सभी विभागो को मार्गदर्शन देकर सभी को प्रतिज्ञा दिलवाई गई ।
कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की दीदीयों द्वारा स्वागत गीत गाया गया । आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई । जिसका सभी अतिथियों द्वारा अवलोकन किया जाकर किये गये प्रयास की सराहना की । कार्यक्रम में छात्र, छात्राओ द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुतियों , भजन मण्डली द्वारा लोक गीत प्रस्तुति एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरूक किया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तिरला द्वारा आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम के संबंध में स्वागत भाषण देकर सभी को सम्पूर्णता अभियान के संबंध में अवगत कराते हुये अभियान हेतु चयनित 6 सूचकांक जैसे पहली तिमाही के भीतर प्रसवपूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह की जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले उच्च रक्तचाप के लिए जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत, पूरक न्युट्रिशन लेने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मृदा नमूना संग्रहण लक्ष्य के विरूद्ध तैयार किये गये मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत, ब्लॉक में कुल एसएचजी के मुकाबले रिवॉल्विंग फंड प्राप्त करने वाले एसएचजी का प्रतिशत के संबंध में विस्तृत रूप से बताते हुये लक्ष्य की पूर्ति हेतु सभी विभागीय स्थानीय अमले को प्रेरित किया । सभी विभागीय खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा दिये कार्य को समय सीमा में कैसे पुर्ण किया जाएगा इस संबंध में प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम में आमंत्रित अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी एवम एकलव्य अवार्ड से सम्मानित सुश्री शिवानी करालें को अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले महिला एवम बाल विकास विभाग को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में विश्वास पांडे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सीताराम सिंघार, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुबाई रामकिशन पाटीदार, जनपद सदस्य खेमराज लववंशी आदि जनप्रतिनिधियो के साथ सभी खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।