आगामी त्यौहारो को देखते हुये खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्यवाही
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में आगामी दीपावली एवं अन्य त्यौहारो को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के दल द्वारा जिले में विभिन्न स्थानो पर मिठाई विक्रेता एवं अन्य दुकानो की जांच कर मिलावट की शंका पर खाद्य पदार्थाे के नमूने लिये गये। यह कार्यवाही विगत कुछ दिनों से निरंतर जारी है। अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रषासन श्री सचिन लोगरिया ने बताया कि विभाग के दल द्वारा धरमपुरी के ग्राम एकलराखुर्द स्थित मेसर्स अरीत्रा फुडवर्क प्रायवेट लिमिटेड से कॉन्टिनेंटल सॉस, खलघाट स्थित राघव पान मसाला से पान पराग प्रिमियम पान मसाला का नमूना लिया गया। बदनावर के ग्राम नौगांव स्थित ए.एम. मिठाई वाला से मलाई बर्फी का नमूना, कानवन स्थित चौरसिया स्वीट से मावा का नमूना, सदर बाजार कानवन स्थित पियुष ट्रेडर्स से विधी ब्राण्ड घी का नमूना, बस स्टेण्ड नागदा स्थित गणेश रेस्टोरेंट से पेडा का नमूना, नालछा स्थित मदनी किराना से उत्सव शेहनाई गुलाब जामुन मिक्स का नमूना, सदर बाजार नालछा स्थित दुर्गेश टी स्टाल से पेडा का नमूना, सदर बाजार नालछा स्थित सुरेश होटल से नमकीन सेंव एवं जलेबी का नमूना, माडण्व स्थित क़ृति किराना जनरल स्टोर्स से क्रिम फिल्ड मिल्क केण्डी एवं सेन्टर फिल्ड मिल्क केण्डी, जीराबाद स्थित फखरी किराना से घी एवं गुलाब जामुन मिक्स का नमूना लिया गया। सभी नमूने जांच हेतु खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये है, जहां से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही कि जायेगी। इसी प्रकार विगत दिनों लिये गये नमूनो में से मेसर्स साई किराना नीम चौक उमरबन से लिया गया नमूना रिफाईण्ड सोयाबीन तेल लुज विक्रय हेतु प्रतिबंधित पाया गया है। मेसर्स राकेश मावा भण्डार धार के ग्राम देदला से लिया गया। नमूना मावा पेडा अवमानक पाया गया है। मेसर्स श्री देवनारायण रेस्टोरेंट माण्डव रोड नालछा से लिया गया नमूना जलेबी (लुज) मिथ्याछाप पाया गया है। मेसर्स पामीला फैमिली रेस्टोरेंट कुक्षी से लिया गया नमूना पनीर (लुज) अवमानक पाया गया है। मेसर्स पटेल दूध डेयरी जयप्रकाश मार्ग कुमार गड्डा धार से लिया गया नमूना गाय भैंस का मिश्रित दूध (लुज) अवमानक पाया गया है। मेसर्स श्री निमाड फैेमेली रेस्टोरेंट देल्ही पब्लिक स्कूल के पास महेश्वर रोड धामनोद से दही (लुज) एवं श्रीधी पनीर के नमूने अवमानक पाये गये है। उक्त सभी खाद्य कारोबारकर्ताओ को सूचना पत्र जारी किया गये है। जिसके जवाब प्राप्त होने के पश्चात संबधितों के विरूद्ध प्रकरण न्यायालय/ए.डी.एम. के समक्ष प्रस्तुत किये जायेगे।