आदर्श आचार संहिता में 31 हजार 997 सम्पत्ति विरूपण संबंधी कार्यवाही हुई
नोडल अधिकारी आदर्श आचरण संहिता (एमसीसी) सुनील त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार तक आदर्श आचार संहिता में कुल 31 हजार 997 शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्ति संबंधी कार्यवाही की गई। जिसमें 18 हजार 379 शासकीय सम्पत्ति के पोस्टर्स, बेनर, वॉंल राईटिंग एवं अन्य सामग्री हटाई गई है। इसी प्रकार 7 हजार 318 सार्वजनिक सम्पत्ति एवं 6 हजार 300 निजी सम्पत्ति से पोस्टर्स, बेनर, वॉंल राईटिंग एवं अन्य हटाये गये गई। उन्होंने बताया कि दुरूपयोग, लाऊड स्पीकर वायलेशन अनधिकृत बैठक, भाषण, प्रलोभन इत्यादि के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया न ही कोई एफआयआर दर्ज की गई है।