आदि कर्मयोगी अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला का समापन
तीन दिवसीय जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत किया गया। जिसका समापन समारोह आज सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों को समझाया गया कि इस अभियान से जुड़कर विभिन्न विभागों के साथ सेवा का कार्य किया जा सकता है। अधिकारियों ने प्रशिक्षण की बारीकियों को अपनाकर आगे के स्तर पर कर्मठता से कार्य करने का आह्वान किया।
जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के इस अभियान में जनजातीय कार्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा जिला पंचायत विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला में 64 प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण प्रदान किया। अब ये प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर ब्लॉक स्तर पर जाकर अन्य एजेंसियों को अभियान के क्रियान्वयन के लिए तैयार करेंगे।