आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं की पर्याप्त और सुचारू निगरानी हो…कलेक्टर प्रियंक मिश्रा
पीथमपुर जिले का ही नहीं,बल्कि देश का एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र है,जिसके उद्योग संयंत्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होना चाहिए ।पीथमपुर क्षेत्र में उद्योगों सहित नागरिक क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ये निर्देश दिए । कलेक्टर ने औद्योगिक संयंत्रों का निरीक्षण भी किया और वहां अग्नि सुरक्षा सहित अन्य सुरक्षा प्रणालियों को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए । श्री मिश्रा ने उद्योगों में सायरन लगाने और ज्वलनशील पदार्थों के भंडारण स्थलों पर विशेष सतर्कता बनाए रखने हेतु सतत निरीक्षण करने के निर्देश भी एसडीएम ,सीएमओ एवम अन्य अधिकारियों को प्रदान किए।
पीथमपुर में आयोजित आपदा प्रबंधन समीक्षा बैठक में एसडीएम राहुल गुप्ता,तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह,सीएमओ निशिकांत शुक्ला,एमपीआईडीसी के अधिकारी, उद्योगों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।