आबकारी की अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर द्वारा एक व्यापक सर्वे करवाया गया। जिसमें इंदौर से अवैध शराब लाकर धार शहर में ढाबों एवं मकान से शराब की होम डिलेवरी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर सूचीबद्ध किया गया। इसी तारतम्य में शुक्रवार को तुलसी नगर(नौगाँव) में हरी कदम भोई के मकान से विभिन्न ब्रांड की 33 बोतल (व्हिस्की,वोदका, रम) शराब, होटल काशी बस स्टैंड से लंदन वोद्का 8 पाव, लंदन प्राइड व्हिस्की 11 पाव, रॉयल स्टैग 4 पाव जप्त किये। इस कार्यवाहियों के उपरांत नौगांव हाईवे पर स्थित विनोद माली की महाकाल होटल एवं उसके रामकृष्ण कॉलोनी (नौगांव)स्थित मकान की की तलाशी में कुल 113.3 बल्क लीटर देशी विदेशी स्पिरीट बियर शराब जप्त कर विनोद पिता सुंदरलाल माली के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915(2000) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया । उक्त कार्यवाही नवीन विधान हेतु निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से वीडियो आदि बनाकर तथा हैस वैल्यू निकालकर की गई। विभाग मदिरा परिवहन में लिप्त वाहनों पर कार्यवाही की भी तैयारी कर रहा है। यह कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.एस. राय, आबकारी उप निरीक्षक आर. के. शुक्ला आरक्षक राजेन्द्र पवार, ईश्वर लाल धिंगान, शकुंतला खराड़ी एवं आशीष माली की टीम द्वारा की गई।