बंद करे

आबकारी विभाग द्वारा वृत्त सागौर में अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में, आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही हेतु वृत सागौर  में छत्र छाया कॉलोनी पीथमपुर में  सोहेल पिता अब्दुल ख़ान, निवासी पीथमपुर के आधिपत्य वाले मारुति बलेनो कार MP13ZK2752 की तलाशी लेने पर कुल 90.0 बल्क लीटर अवैध देसी मदिरा जप्त की गई। आरोपी सोहेल पिता अब्दुल  ख़ान के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1)(क) व 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया । 
     उक्त कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक द्वारा नवीन विधान हेतु निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से वीडियो आदि बनाकर की गई। जप्त मदिरा एवं वाहन की कुल अनुमानित क़ीमत लगभग रुपए 7, लाख 40 हजार रुपए है।

"> ');