बंद करे

आयुक्त मनरेगा श्री कृष्ण चैतन्य की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न

 जिले में मनरेगा योजना के तहत विभिन्न जनपद पंचायतों में जनहितैषी निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए है। इन कार्यों की पूर्णता के संबंध में एवं क्षेत्र में वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को आयुक्त मनरेगा परिषद भोपाल श्री एस कृष्ण चैतन्य धार जिले के भ्रमण पर रहे। इस दौरान आयुक्त मनरेगा द्वारा सर्व प्रथम जिला पंचायत सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव के साथ जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। श्री चैतन्य ने बैठक में अमृत सरोवर, पुष्कर धरोहर, गोशाला, जल शक्ति अभियान कैच द रैन, लेबर बजट 2023 के लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि तथा लेबर नियोजन एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के कार्यो की समीक्षा की। साथ ही रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन, जियो टैगिंग, टाइमली पेमेंट की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा पूर्ण कार्यों की सीसी जारी करने हेतु परियोजना अधिकारी मनरेगा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया। बैठक में आगामी ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जल सरंचनाओ एवं पानी रोकने के कार्यों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए।

"> ');