बंद करे

आर्थिक सहायता मंजूर

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी ने कुक्षी तहसील के ग्राम डेहरीपुरा निवासी बावलिया पिता मोहनसिंह एवं नानुराम पिता मोहनसिंह के रहवासी मकान में अज्ञात कारण से आग लगने से जलकरण 80 प्रतिशत क्षतिग्रस्त होने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 75-75 हजार रूपए एवं दुदासिंह पिता मोहनसिंह को 65 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

"> ');