बंद करे

आर्थिक सहायता

कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद अंतर्गत कुक्षी तहसील के ग्राम खापरखेडा कडमाल की मालतीबाई पति चन्द्रवल्लभ शर्मा को 75 हजार रूपये एवं गंधवानी तहसील के ग्राम साली कलालपुरा के सुनिल पिता मोहन सिंह सोलंकी को बीमारी के उपचार के लिए 40 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सरदारपुर तहसील के ग्राम चालनी के कैलाशचंद्र राठौर पिता हरजी एवं धार के ग्राम कुंवरसी चंदनखेडी निवासी अमृतलाल पिता अंबाराम रघुवंशी को बीमारी के उपचार के लिए 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

"> ');