आवेदन 20 मई तक आमंत्रित
सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो B.Plan, B.Arch, M.Plan, M.Arch, B.Tech, B.E. (सिविल) का कोर्स कर रहे है। उनके लिये प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत, संचालनालय प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण). म.प्र. शासन द्वारा ग्रीष्मकालीन इन्टर्रनशिप प्रारम्भ की जा रही है। इन विद्यार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित ग्रामीण आवास की डिजाईन, उपयोग की सामग्री एवं तकनीकी हेतु डाक्यूमेंटेशन का कार्य 1 जून, से 30 जुलाई तक किया जाना है। इस अवधि में प्रत्येक चयनित विद्यार्थी को यात्रा व्यय सहित प्रतिमाह 20 हजार रूपए का स्टायफण्ड भी प्रदाय किया जावेगा। पात्र विद्यार्थी https://forms.gle/c6sSC M9fyUjXUgmo9 वेबसाइट पर अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन की अन्तिम तिथि 20 मई निर्धारित है। चयनित विद्यार्थियों का 2 जून 2025 को विकास भवन में ओरिएंटेशन होगा।