आवेदन 22 जनवरी तक आमंत्रित
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना ने बताया कि धार शहरी में आगामी छः माह में रिक्त होने वाले आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका एक-एक पद की पूर्ति की जाना है। नगरीय क्षेत्र के वार्ड कमांक नवीन 23 में आंगनवाड़ी केन्द्र क. 22 लाड़गली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व वार्ड कमांक नवीन 28 में आंगनवाड़ी केन्द्र कमांक 65 विक्रमनगर धार में आंगनवाड़ी सहायिका के पद रिक्त है। उन्होंने बताया कि संबंधित वार्ड में निवास करने वाली इच्छुक आवेदनकर्ता 22 जनवरी तक परियोजना कार्यालय से निर्धारित आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकती है। अधिक जानकारी कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना धार में कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकती है।