बंद करे

आवेदन 28 मई तक आमंत्रित

प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गरडावद ने बताया कि (ब्ठैम्सम्ब1द्ध) में सत्र 2025-26 में कक्षा 11वीं में संकाय (विज्ञान, वाणिज्या, कला) के लिए रिक्त सीटों के विरूद्ध प्रवेश हेतु (केवल अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं हेतु) विद्यार्थियों की सूची (पैनल) तैयार की जानी है। विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में केवल अंग्रेजी माध्य्ाम के छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जावेगा। विद्यार्थियों का चयन कक्षा 10वीं की अंकसूची के परीक्षा परिणाम के आधार पर किया जावेगा। विद्यालय में आवेदन प्रात 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन पत्र जमा की अंतिम तिथि 28 मई निर्धारित है। अधिक जानकारी हेतु विद्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है।

"> ');