इंदौर कमिश्नर श्री दीपक सिंह के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर 7 दिसंबर को दोगॉवा में शिविर की तैयारियों हेतु बैठक संपन्न
जिले के दृस्थ एवं आदिवासी बहुल्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध कराने हेतु कमिश्नर इंदौर श्री दीपक सिंह के द्वारा मार्गदर्शन में जिला प्रशासन धार द्वारा 7 दिसंबर को विकासखण्ड डही के ग्राम एकलव्य विद्यालय दोगॉवा सुसारी रोड विकासखण्ड डही में स्वास्थ्य शिविर का आयोजि किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में इंदौर से विभिन्न विशेषज्ञ इंदौर द्वारा शिविर में उपस्थित परामर्श एवं दवाईयां उपलब्ध करवाई जावेगी। शिविर की प्रचार-प्रसार एवं आवश्यक के लिए तैयारी के संबंध में अनुविभागीय विभाग (राजस्व) विशाल धाकड़
एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास सुभाष जैन की उपस्थिति में रविवार को बैंठक आयोजित की है। बैठक में महिला एवं बाल विकास परियोजना कुक्षी, बाग, डही, निसरपुर एवं महिला परियोजना अ प्रभारी उपस्थित रही ।
एसडीएम कुक्षी द्वारा बतलाया गया कि शिविर में हडडी, मेडीसिन, सर्जरी, हदय, दंत, आरगन ट्ांसप्लांट आयुर्वेद चिकित्सक, केंसर मानसिक, सांस/दमा, पेट,नेत्र, शिशु गेस्ट्ोलॉजी, स्त्री नाक,कान,गला,आडियों मेटरी एवं स्पीच थैरेपी,चमड़ी, यूरोलॉजी, (मुत्र रोग संबंधी) फिजीयो थैरेपी, प्लॉस्टिक सर्जरी, होम्योपैथिक चिकित्सक, आदि रागों का ईलॉज विशेषज्ञ डाक्टर एमजीएम कॉलेज इंदौर, इन्डेवस चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर, चौइथराम नेत्रालय इंदौर, आयुष महाविद्यालय इंदौर इंदौर कैंसर फॉउण्डेशन इंदौर, विशेष जूपीटर अस्पताल इंदौर, मेदांता अस्पताल इंदौर, चौईथराम अस्पताल इंदौर, केयर सीएचएल अस्पताल इंदौर एमएनमीटी चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर, द्वारा किया जावेगा। बैठक में उपस्थित महिला बाल विकास विभाग मैदानी अमले निर्देशित किया गया है कि सभी आम नागरीकों को शिविर में आने के लिए अवगत करवाये एवं शिविर में उपस्थित मैदानी अमलों को अन्य आवश्यक कार्यवाही के लिए बैठक में पर्यवेक्षक एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी, सुश्री मंजला बघेल, कुक्षी श्रीमती रेशम चौहान, निसरपुर एवं श्रीमती सुनिता भिडें, डही की उपस्थित रही है।