इंदौर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने जिले में भोजशाला में सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजासुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क एवं अलर्ट मोड पर
इंदौर संभाग अंतर्गत धार स्थित ऐतिहासिक भोजशाला परिसर में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क एवं अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में इंदौर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) श्री अनुराग सिंह द्वारा भोजशाला परिसर में की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
आईजी श्री अनुराग सिंह ने परिसर में तैनात पुलिस बल, प्रवेश-निकास व्यवस्था, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम तथा अन्य सुरक्षा इंतजामों का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए सतत निगरानी एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली का भी जायजा लिया गया तथा ड्रोन एवं सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही निगरानी की समीक्षा की गई। आईजी श्री सिंह ने संवेदनशील बिंदुओं पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने एवं समन्वय के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
प्रशासन एवं पुलिस द्वारा भोजशाला परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से शांति, सौहार्द एवं सहयोग बनाए रखने की अपील की है।