बंद करे

उच्च शिक्षा एवं शासकीय सेवा हेतु चयनित बालिकाओं एवं महिलाओं को सम्मानित किया

मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिला सशक्तिकरण सप्ताक का आयोजन 15 जनवरी तक किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुभाष जैन ने बताया कि बुधवार को जिला स्तर पर ऐसी ग्राम पंचायतों जिन्हें वर्ष 2023-24 में अथवा पूर्व वर्ष में लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायत घोषित किया गया है एवं वे वर्तमान में भी निर्धारित मापदण्डों को पूरा करते हुए लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायतें हैं उन्हें पुरस्कृत किया जाना। ऐसी बालिकायें जिनका किसी प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा हेुत चयन हुआ है, को सम्मानित किया जाना। ऐसा शौर्या दल/सदस्य जिनके द्वारा उत्कृष्ट, उल्लेखनीय कार्य किया गया है को सम्माानित किया जाना, ऐसी बालिका जिनके द्वारा सूचना दी जाकर स्वयं का बाल विवाह रोका गया है, को सम्मानित किया जाना है। बाल विवाह में सेवा प्रदान करने वाले समस्त सेवा प्रदाता को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के विषय में जानकारी दिये जाने हेतु कार्यशाला का आयोजन करना निर्धारित था । इसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार को जिला स्तर पर मकर सक्रांति उत्सव सम्मान समारोह के असवर पर श्री जैन द्वारा प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा एवं शासकीय सेवा हेतु चयनित बालिकाओं कु. अंजली रामचंद्र चौधरी, रविना गलसिंह भूरिया, माया दीपक परमार, हर्षिता महेन्द्र शर्मा, रानु भीलुसिंह पटेल, तनुजा राजेन्द्र, अनमोल शैलेन्द्र प्रतापसिंह, सोनाक्षी मोहन कुशवाह, पूजा संतोष गोस्वामी का सम्मान किया गया । शौर्या दल की सदस्य श्रीमती राधा बौरासी एवं श्रीमती प्राप्ति राठौर को शौर्या दल में उत्कृष्ट कार्य करने तथा श्रीमती अनिता सोनगरा को कुपोषण निवारण में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया गया कि विकासखण्ड स्तर पर भी लाड़ली लक्ष्मी क्लब की सदस्य बालिकाओं के लिए साईंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन एवं मकर संक्रांति के वैज्ञानिक महत्व पर चर्चा, कक्षा 9वीं से 12वीं तक की बालिकाओं एवं 19 से 45 वर्ष की महिलाओं को डिजिटल वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण दिया गया एवं कक्षा 8वीं से 12वीं तक की बालिकाओं एवं महिलाओं को साईबर क्राईम के संबंध में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्र मुलथान क्रमांक 2, मनावर, धारसीखेड़ा आदि में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । ग्राम व ग्राम पंचायत स्तार पर लाड़ली बालिकाओं एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को ई-केवायसी एवं डीबीटी कराने हेतु कैम्प़ आयोजन कर उन्हें आंगनवाड़ी केन्द्रों में शीघ्र पंजीयन, प्रसव पूर्व जांच, संस्थाागत प्रसव एवं शीघ्र स्तनपान कराने के संबंध में परामर्श दिया गया।

"> ');