बंद करे

उद्योगों के विस्तार एव कार्य पद्धति में सुधार के लिए एमएसएममई के संबंध में कार्यशाला सम्पन्न

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, धार तथा लघु उद्योग निगम व्दारा धार में बुधवार को जिला पंचायत सभागार में लघु उद्योग भारती के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, पीथमपुर के महाप्रबंधक सुनील त्रिपाठी व्दारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों की कार्यप्रणाली में सुधार एवं विस्तार के लिये RAMP नाम से कार्यशाला का आयोजन संपूर्ण भारत वर्ष में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश के धार जिले में LEAN मैनेजमेंटर्, ZED सटिर्फिकेट देनर जोगिंदर बघेल ने जेड संबंधित ब्रॉन्ज, सिल्वर और गोल्ड सर्टिफिकेशन की जानकारी देते हुए बताया कि उद्यमी महिलाओं के लिए शासन व्दारा निःशुल्क सर्टिफिकेशन का प्रावधान है। एमएसएमई विभागीय नियम एवं नीतियों की जानकारी मास्टर ट्रेनर नवीन शुक्ला जी व्दारा दी गई। शैलेन्द्र सिंह चौहान महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, धार ने बताया कि विकसित भारत में एमएसएमई की महत्वपूर्ण भूमिका है एवं इस भूमिका को पूरा करने के लिये उद्योगों को अपना विस्तार एवं उसकी कार्य प्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता है। जिससे कि वह अपनी कार्य क्षमता एवं उत्पाद की गुणवत्ता को राष्ट्रीय एवं अतंराष्ट्रीय स्तर के मापदंड पर पहुंचा सकते है। लघु उद्योग भारती के सहयोग से यह कार्यशाला धार में आयोजित की गई जिसमें 80 से अधिक उद्यमियों की सहभागिता रही जिसमें लघु उद्योग भारती के धार इकाई अध्यक्ष गुजंन जोशी ने बताया कि ऐसी कार्यशाला हमारे उद्योग जगत के लिए सौगात है। कार्यक्रम का संचालन लघु उद्योग भारती मालवां प्रांत की संयुक्त सचिव सीमा मिश्रा व्दारा किया गया व आभार लघु उद्योग भारती धार इकाई उपाध्यक्ष अभिषेक चौधरी माना।

"> ');