बंद करे

उमरबन में 30 अप्रैल को होगा जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कन्या विवाह आयोजन

मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के निर्देशानुसार धार जिले की जनपद पंचायत उमरबन में 30 अप्रैल 2025 को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगर पालिका तथा नगर पंचायतों के सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रांतर्गत पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ दिलाएं। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक जनपद पंचायत से न्यूनतम 100 और नगरीय निकायों से न्यूनतम 50 हितग्राहियों को इस सामूहिक विवाह आयोजन में सम्मिलित किया जाना आवश्यक है। अधिकतम हितग्राहियों की संख्या के लिए कोई सीमा नहीं रखी गई है। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया है कि निकाय अपने क्षेत्र में आयोजित अन्य सामाजिक व सामूहिक विवाह आयोजनों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ें, ताकि सभी पात्र हितग्राही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। कोई भी पात्र हितग्राही योजना से वंचित न रहे, यह संबंधित निकाय की जिम्मेदारी तय की गई है। कलेक्टर ने व्यापक प्रचार-प्रसार कर हितग्राहियों को समय पर पंजीयन कराने हेतु आवश्यक प्रयास करने के निर्देश भी दिए।

"> ');