ऊर्जा मंत्रालय के उप सचिव अरविंद कुमार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया अवलोकन
ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के उप सचिव अरविंद कुमार आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का अवलोकन करने ग्राम देदला पहुँचे। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा,सीईओ ज़िला पंचायत शृंगार श्रीवास्तव सहित माण्डव के नरसिंह महाराज, यात्रा प्रभारी विश्वास पांडेय अन्य जनप्रतिनिधियों संग मंचासीन थे। ज्ञात रहे कि भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अंतिम छोर तक प्रचार, प्रसार और पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बहुआयामी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत ‘मोदी की गारंटी’ आईसी वैनों का संबंधित ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर जिले में भव्य स्वागत किया जा रहा है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत जिले के ग्राम देदला में आज ‘मोदी की गारंटी’ नाम से लोकप्रिय आईसी वैन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता के नाम ‘प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश’ एवं प्रमुख जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से संबंधित जन जागरूकता संदेश को लेकर निर्धारित रूट मैप के अनुसार पहुँची। अतिथियों ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की संचालित 17 योजनाओं से पात्रजन को लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही अपील की गई कि इस तरह के तरह के शिविर में आम जनता योजनाओं का लाभ उठावें, सभी की यह जिम्मेदारी भी है कि सन् 2047 तक विकसित भारत बनाने की संकल्पना साकार करना है।शिविर में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने,रोजगार के अवसरों, गरीबों के लिए अव-संरचना का निर्माण, वंचितों के लिए सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आयुष्मान भारत योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और सही पोषण, देश रोशन योजना के साथ साथ स्टार्टअप इंडिया के तहत आमजन को जानकारी दे कर लाभ देने की कार्यवाही की जा रही है ।शिविर में आने वाले महिलाओं की सिकल सेल एनिमिया की जांच की व्यवस्था की गई है।शिविर में स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। बालिकाओं द्वारा समूह और एकल नृत्य की प्रस्तुति दी गई। भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान खेती में नैनों यूरिया के छिड़काव संबंधी प्रदर्शन ड्रोन के माध्यम किया गया। महिलाओं के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान मेरी कहानी, मेरी जुबानी के तहत लाभार्थियों प्रदीप ने आयुष्मान कार्ड,रुचिका शर्मा ने पीएम मातृवंदना योजना और गुलाब दीदी स्व् सहायता समूह के बारे में अपने अनुभव सुनाये और जानकारी देकर ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में एसडीएम शाश्वत शर्मा,जनपद सीईओ मारिशा शिंदे,तहसीलदार दिनेश उईके और ग्रामीणजन भी उपस्थित थे।