एक अपराधी जिला बदर
जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलग्न होने पर जिले के अमीचंद पिता मेवालाल जायसवाल निवासी उमरिया थाना धरमपुरी जिला-धार को 6 माह की कालावधि के लिए धार जिला एवं उससे लगे सीमावृत्ति जिले इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन एवं अलिराजपुर की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश जारी किया है।