• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

एक पेड़ मॉ के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण किया

शासन के निर्देशानुसार  34वीं वाहिनी विसबल धार में “एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान” के तहत विभिन्न श्रेणियों के 500 पौधों का रोपण वाहिनी परिसर में किया गया। वृक्षारोपण में वाहिनी के सेनानी भगवत सिंह विरदे (भा.पु.से.), उप सेनानी रचना भदौरिया, सहायक सेनानी हिमानी मिश्रा सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्यों ने छायादार व फलदार पौधे जिसमें बड़, पीपल, नीम, आम, अमरूद, जामुन, शीशम, इमली, वेलपत्र आदि पौधों को रोपण किया तथा उपस्थित अधिकारी- कर्मचारियों ने वायुदूत (अंकुर) मोबाईल एप पर पौधा रोपण करते हुए स्वयं का फोटो अपलोड किया। साथ ही सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने लगाये गये पौधों के संरक्षण एवं उनकी सुरक्षा की शपथ भी ली।

"> ');