बंद करे

एक शाम आजादी के नाम कार्यक्रम का आयोजन

जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम एक्सिलेंस कॉलेज के विक्रम सभागृह में एक शाम आजादी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक नीना वर्मा ने मॉ शारदा के समक्ष मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ सविता झानिया, अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत साथ थे। कार्यक्रम में नपुर कला केंद्र की बालिकाओं ने नृत्य व कृतेश शुक्ला ने गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में किले पर लगे 100 फीट के विशाल ध्वज लगाने में अपना योगदान देने वाले अधिकारी, कर्मचारियों, कम्पनीयों को शिल्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए।

 

"> ');