एक सितंबर से 30 सितंबर तक जिलेभर में पोषण माह मनाया जाएगा
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर पोषण अभियान के तहत जिले में एक सितंबर से 30 सितम्बर तक पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा । पोषण अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण को समग्र रूप से बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह के दौरान जिला, परियोजना एवं आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।