एचआईव्ही एवं यौन संक्रमण के प्रति जागरूकता नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया
जिला एड्स नियंत्रण समिति अंतर्गत धार जिले में 12 अगस्त से 12 अक्टूबर 2025 तक सघन जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जनसामान्य में एचआईव्ही एवं यौन संक्रमण के प्रति जागरूकता बढाना है। अभियान के अन्तर्गत सम्पूर्ण धार जिले में नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है। इसी कम में नोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण समिति डॉ. संजय जोशी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हिन्दू बाल्मिकी दल रूपारेल जिला झाबुआ द्वारा धार के राजवाडा एवं बस स्टैण्ड पर नुक्कड का आयोजन किया गया एवं जागरूकता सदेश हेतु पैम्पलेट भी वितरीत किये गये। इस अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण समिति एवं जिला क्षय केन्द्र के कर्मचारी उपस्थित रहें।