एच.आई.व्ही., एड्स एवं यौन रोगों के प्रति सघन जागरूकता अभियान का शुभारंभ हुआ
नोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण समिति डॉ. संजय जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा प्रदेश के 10 प्राथमिक चयनित जिलों के अंतर्गत धार जिले में एच.आई.व्ही./एड्स एवं यौन रोगों के प्रति सघन जागरूकता अभियान (Intensified Campaign) का शुभारंभ सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर किया गया। यह अभियान अगले दो माह तक जारी रहेगा। जिसके अंतर्गत संपूर्ण जिले में एच.आई.व्ही./एड्स एवं यौन रोगों के प्रति जनसामान्य में जागरूकता फैलाई जायेगी। शुभारंभ अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला आई.सी.टी.सी. सुपरवाइजर, समस्त कार्यक्रम अधिकारी एवं कर्मचारी, जिले के समस्त विभागों के विभाग प्रमुख मौजुद थे। शुभारंभ अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अभियान का महत्व एवं रूप रेखा बताई गई। बताया गया कि लोगों में जागरूकता हेतु मनवार में आयोजित स्वास्थ्य मेले में लगभग 4000 हितग्राहियों को एच.आई.व्ही./एड्स एवं यौन रोगों से संबंधित पेम्प्लेट वितरण एड्स नियंत्रण स्टॉफ द्वारा किया गया। ए.एन.एम.टी.सी. एवं नित्यानंद कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड नाटक एवं एच.आई.व्ही. विषय पर व्याख्यान देकर जागरूकता संदेश दिये गये, जो आगे भी जारी रहेंगे। इसके पश्चात एच.आई.व्ही. की जानकारी को लाउड स्पीकर के माध्यम से जागरूकता संदेश देने हेतु प्रचार वाहन को सभी अधिकारीयों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली निकाली गई। प्रचार वाहन द्वारा धार जिले में अलग-अलग स्थानों पर जागरूकता संदेश एवं पेम्प्लेट वितरित किये जायेंगे।