एडिप योजना अर्न्तगत चिन्हांकित दिव्यांगजनों को टीएलएम कीट वितरण हेतु शिविरों का आयोजन होगा
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार एडिप योजना के अर्न्तगत जिले के दिव्यांगजनों को चिन्हांकित कर पात्रता अनुसार कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का वितरण किया जाना है। उक्त चिन्हांकन कार्य के लिये निकाय में जनप्रतिनिधि/गणमान्य की गरीमामय उपस्थिति में वितरण किया जाना है। जिसमें जनपद पंचायत धरमपुरी में 17 जुलाई एवं जनपद पंचायत धार में 19 जुलाई को शिविरों का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार/मनावर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर अपने क्षेत्रार्न्तगत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर कार्यक्रम स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के मार्गदर्शन में की जाना सुनिश्चित करेंगे। शिविर स्थल पर हितग्राहियों को लाने एवं सुविधा अनुसार ले जाने की सम्पूर्ण व्यवस्था संबंधित निकाय की होगी। साथ ही यह भी निर्देशित किया जाता है कि अपने क्षेत्र के निवासरत 80 प्रतिशत से अधिक के ही दिव्यांगजनों को उक्त चिन्हांकन शिविर में उपस्थित कराना सुनिश्चित करें, जिससे चिन्हांकित हितग्राहियों मोट्रेट ट्रायसीकल/सहायक उपकरण से लाभान्वित किया जाना है यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार से कोई पात्र हितग्राही सामग्री के चिन्हांकन से वंचित न रह पाये। इसका सम्पूर्ण दायित्व संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत/मुख्य नगर पालिका अधिकारी का होगा।