• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

एडीएम श्री केशव पांडेय ने जनसुनवाई में समस्याओं को सुना और निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश जनसुनवाई में आए कुल 72 आवेदन

 एडीएम श्री संजीव केशव पांडेय ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री जगदीष मेहरा भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी नागरिकों की समस्याओं को सुना। इस जनसुनवाई में कुल 72 आवेदन प्राप्त हुए। इस जनसुनवाई में दौलत नगर धार के रहवासियों ने जियो मोबाईल के टावर के कार्य को रूकवाने, सेवानिवृत्त होने के पश्चात सेवानिवृत्ति उपादान एवं अर्जित अवकाश नमगदीकरण की राशि का भुगतान करवाने, अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने, भूमि/भूखण्ड का पट्टा दिलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, आर्थिक सहायता राशि का लाभ दिलवाने, अवैध रूप से कब्जा की गई भूमि का कब्जा वापस दिलवाने, निजी खरीदी गई जमीन पर जबरन कब्जा करने, चाय की गुमटी जबरन हटवाने, आउट सोर्स कर्मचारियों का अनावश्यक वेतन काटने की शिकायत इत्यादि संबंधी विभिन्न समस्याएं एवं मांग संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जिन्हे निराकरण के लिए एडीएम श्री केशव ने संबंधित अधिकारियों को निराकृत करने के निर्देश दिए गए।

 

"> ');